प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के शेड्यूल का एलान, दिल्‍ली में फैंस की होगी मौज

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के शेड्यूल का एलान हो गया है। लीग की शुरुआत 29 अगस्त से होनी है, जिसका फाइनल 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। पीकेएल-12 के सभी मुकाबले कुल 4 शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें विशाखापट्टनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली का नाम शामिल हैं।

ये चार शहर कुल 108 लीग स्टेज मैचों को होस्ट करेंगे। टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला वाइजैग के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में तेलुगु टाइटंस बनाम तमिल थलाइवास और बेंगलुरु बुल्स बनाम पुनेरी पलटन के बीच होगा।

PKL 2025 Schedule: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का शेड्यूल आया सामने

प्रो कबड्डी लीग (PKL 2025 Schedule) के 12वें सीजन का लीग स्टेज का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। हालांकि प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल अभी जारी होना बाकी है। पीकेएल-12 के शेड्यूल का एलान होने के बाद मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने नए सीजन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी

PKL 12 Live Streaming: कहां देखें लाइव मैच

प्रो कबड्डी सीजन 12 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (Jio HotStar) ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि पीकेएल 11 का खिताब हरियाणा स्टीलर्स ने जीता था।