ऐसा कम ही होता है कि कोई डेब्यूटेंट स्टार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दे। मगर जब बात मोहित सूरी की आती है तो वह हमेशा ही बड़े पर्दे पर ऐसा जादू करते हैं कि नए स्टार्स के बावजूद दर्शक खिंचे चले आते हैं। आशिकी 2 के बाद उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
मोहित सूरी की लेटेस्ट रिलीज मूवी सैयारा (Saiyaara) सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा के बतौर लीड स्टार्स डेब्यू मूवी सैयारा की कहानी, गाने और कलाकारों की परफॉर्मेंस ने फिल्म में ऐसी जान डाली कि दर्शक भी दीवाने हो गए।
300 करोड़ के करीब पहुंची सैयारा
आलम यह है कि दो हफ्ते बाद भी सैयारा का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने दुनियाभर में धांसू कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के मुताबिक, 14वें दिन सैयारा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस लिहाज से सिर्फ भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 285 करोड़ से ऊपर हो गया है।
सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बात करें वर्ल्डवाइड की तो अहान पांडे की मूवी का जादू विदेशों में भी बरकरार है। विदेशी सिनेमाघरों में मवी ने अब तक 90.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो 14वें दिन का आंकड़ा मिलाकर 95 करोड़ तक जा सकता है। वहीं, दुनियाभर में अभी कमाई 435 से 440 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है। यह अनुमानित आंकड़ा है।
सैयारा मूवी की कहानी
सैयारा में कृष और वाणी की लव स्टोरी दिखाया गया है। संगीत के जरिए दोनों एक-दूसरे से मिलते हैं और प्यार हो जाता है। मगर कहानी में तब ट्विस्ट आता है, जब वाणी को उसकी बीमारी का पता चलता है। फिल्म में अनीत और अहान के अलावा अहम भूमिका में गीता अग्रवाल, राजेश कुमार, वरुण बडोला और शाद रंधावा जैसे कलाकार हैं।