गाजियाबाद में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने सोमवार, 4 अगस्त को मोदीनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध कॉलोनी श्रीराम कुंज को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कॉलोनी मंगल विहार के पीछे ग्राम रोरी में बसाई जा रही थी, जिसकी शिकायत पूर्व सभासद लोकेश ढोड़ी ने की थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर कॉलोनी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्मदाह करेंगे।

GDA उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 की निगरानी में यह कार्रवाई की गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों की टीम ने कॉलोनी की चारदीवारी, सड़कों और साइट ऑफिस को पूरी तरह गिरा दिया।

भारी विरोध के बाद कार्रवाई जारी

श्रीराम कुंज कॉलोनी को अवैध रूप से खसरा संख्या 922, 923 और 924 पर विकसित किया जा रहा था। कॉलोनी को विकसित करने वालों में एम.जी. प्रॉपर्टीज, जितेंद्र कुमार, सुनील व्यास, गौरव चौहान, मुकेश ठाकुर और गूजरमल साईस फाउंडेशन सोसाइटी शामिल हैं।

करीब 17,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली इस कॉलोनी में निर्माण कार्य जोरों पर था। जब बुलडोजर चलाया गया, तो कॉलोनी के निर्माण से जुड़े लोगों ने इसका विरोध किया। उन्होंने अधिकारियों के सामने जमकर नाराजगी जताई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल और GDA की टीम ने स्थिति को तुरंत काबू में लिया और कार्रवाई को पूरा किया।

कॉलोनी में थी पक्की सड़कें और साइट ऑफिस

GDA अधिकारियों के मुताबिक, कॉलोनी में बिना अनुमति के पक्की सड़कों, बाउंड्रीवॉल और एक साइट ऑफिस का निर्माण किया गया था। इस कॉलोनी के लिए किसी तरह की सरकारी स्वीकृति नहीं ली गई थी।

प्रभारी अधिकारी (प्रवर्तन जोन-2) ने मौके पर मौजूद लोगों को साफ हिदायत दी कि बिना मंजूरी के किसी भी तरह का निर्माण किया गया तो उसे न सिर्फ रोका जाएगा, बल्कि बुलडोजर से गिराया भी जाएगा।

कार्रवाई में कई विभागों की टीम शामिल

इस ध्वस्तीकरण अभियान में प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी अधिकारी, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, GDA का पूरा प्रवर्तन स्टाफ, स्थानीय पुलिस बल और अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल रहे। सभी की मौजूदगी में अवैध कॉलोनी को पूरी तरह साफ कर दिया गया।

अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का बड़ा संदेश

GDA ने यह स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जिन लोगों ने बिना अनुमति निर्माण शुरू कर रखा है या प्लॉटिंग कर रहे हैं, उन्हें चेतावनी दी जाती है कि वे तुरंत इसे रोक दें।

पूर्व सभासद की चेतावनी बनी कार्रवाई की वजह

बताया जा रहा है कि पूर्व सभासद लोकेश ढोड़ी लंबे समय से श्रीराम कुंज कॉलोनी के खिलाफ शिकायत कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर प्रशासन ने इस पर कार्रवाई नहीं की तो वे आत्मदाह कर लेंगे। उनकी इस चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया और 4 अगस्त को कार्रवाई की गई।