तकनीकी खराबी के चलते विश्वविद्यालय और सेन्ट्रल सेक्रेट्रिएट के बीच मेट्रो परिचालन प्रभावित रहा। कश्मीरी गेट से गुरुग्राम जाने वाली और येलो लाइन पर मेट्रो विलंबित चल रही हैं। इसके चलते हौज खास, कालकाजी जैसे इंटरचेंज स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ गई है।
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विश्वविद्यालय और सेन्ट्रल सेक्रेट्रिएट के बीच तकनीकी खराबी की जानकारी दी है।