Delhi Metro की येलो लाइन पर तकनिकी खराबी के कारण यात्री परेशान

तकनीकी खराबी के चलते विश्वविद्यालय और सेन्ट्रल सेक्रेट्रिएट के बीच मेट्रो परिचालन प्रभावित रहा। कश्मीरी गेट से गुरुग्राम जाने वाली और येलो लाइन पर मेट्रो विलंबित चल रही हैं। इसके चलते हौज खास, कालकाजी जैसे इंटरचेंज स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ गई है।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विश्वविद्यालय और सेन्ट्रल सेक्रेट्रिएट के बीच तकनीकी खराबी की जानकारी दी है।