दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो जलभराव फिर लोगों के लिए आफत बन गया है।

बता दें कि आज (शुक्रवार) सुबह से ही कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं, बारिश होने से कुछ जगहों पर जलभराव और सड़कों पर जाम लग गया है, जिस वजह से ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पांडव नगर के पास जाम लगा हुआ। बारिश की वजह से आनंद विहार रोड और गाजीपुर रोड पर भी भीषण जाम लगा हुआ है। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। 

वहीं, ग्रेटर नोएडा में बारिश के कारण छपरौला के पास एनएच 34 पर जाम लग गया है। इसके अलावा जलभराव भी हो गया है।

दिल्ली-NCR में बीते दिन बौछार पड़ने से मौसम सुहाना हो गया है। इस बीच IMD ने आज फिर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके चलते अधिकतम तापमान 30 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।