ओटीटी पर रिलीज हुई नई एक्शन थ्रिलर

जरूरी नहीं कि जो फिल्में सिनेमाघरों में न चल पाए, वो ओवर द टॉप यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फुस्स हो जाए। कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई में फीकी रह जाती हैं ऑनलाइन स्ट्रीम होते ही छा जाती हैं। एक हालिया फिल्म के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

यह नई फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। जिस हिसाब से फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स की तरफ से रिस्पॉन्स मिला था, किसी को नहीं लगा था कि यह टॉप 10 ट्रेंडिंग नंबर 1 पर आ जाएगी। पिछले पांच दिनों से इसने नंबर 1 की पॉजीशन पर कब्जा कर रखा है।

ओटीटी पर नंबर 1 पर है एक्शन थ्रिलर किंगडम

यह फिल्म है विजय देवरकोंडा की हालिया रिलीज किंगडम (Vijay Deverakoda Movie Kingdom)। गौतम तिन्ननुरी की लिखी और निर्देशित तेलुगु एक्शन थ्रिलर को लेकर काफी बज बना हुआ था, लेकिन जब यह सिनेमाघरों में आई तो मूवी खास कमाई नहीं कर पाई। भले ही लोग इसे देखने के लिए सिनेमाघर नहीं गए, लेकिन इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था।

27 अगस्त को विजय देवरकोंडा स्टारर मूवी किंगडम को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Kingdom on Netflix) पर रिलीज किया गया और इस फिल्म ने आते ही ट्रेंडिंग चार्ट पर कब्जा कर लिया। यह फिल्म ओटीटी पर आते ही ट्रेंडिंग चार्ट के नंबर 1 पॉजीशन पर है।

क्या है फिल्म की कहानी?

एक अंडरकवर पुलिस कांस्टेबल एक सिंडिकेट को खत्म करने के गुप्त मिशन पर श्रीलंका जाता है। उसे पता चलता है कि इस सिंडिकेट के पीछे उसका बिछड़ा हुआ भाई है। इसके बाद कहानी एक नया मोड़ लेती है और आखिर में जो होता है, वो उसे खून-खराबा करने पर मजबूर कर देती है। विजय देवरकोंडा  ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। कथित तौर पर 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी किंगडम बॉक्स ऑफिस पर मात्र 82 करोड़ (सैकनिल्क के मुताबिक) कमा पाई थी। फिल्म में विजय की भूमिका को खूब सराहा गया था।