पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। आसिफ ने 58 टी20 इंटरनेशनल और 21 वनडे में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। अपने बेफिक्री बल्लेबाजी के लिए अक्सर वह आलोचनाओं से घिरे रहते थे।
आसिफ ने पाकिस्तान के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन 2021 टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ किया था, जब उन्होंने 7 गेंदों में 25 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। आसिफ ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2023 एशियन गेम्स में खेला था।
आसिफ का करियर
मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज आसिफ अली ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 577 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 41 रन रहा, जो उन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाए थे। वहीं, 21 वनडे में उन्होंने 382 रन बनाए। आसिफ ने अपना आखिरी वनडे 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
आसिफ का सोशल मीडिया पोस्ट
बता दें कि 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आसिफ अली ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। दो महीने बाद ही उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया। इसी साल इस्लामाबाद यूनाइटेड को पीएसएल चैंपियन बनाने में आसिफ ने अहम भूमिका निभाई। आसिफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया।
एशिया कप में नहीं हुआ चयन
एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसके लिए कुछ समय पहले ही पाकिस्तान टीम की घोषणा हुई। पीसीबी की बैठक में पता चला कि आसिफ अली के नाम की चर्चा भी नहीं हुई, जिससे खिलाड़ी गुस्से में आ गया। वैसे, पाकिस्तान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गजों की भी अनदेखी की है।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान स्क्वाड
सलमान अली आघा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैरिस रउफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफयान मुकिम।