द बंगाल फाइल्स का पलटा बॉक्स ऑफिस पर गेम, बुधवार का कलेक्शन कर देगा शॉक्ड

द बंगाल फाइल्स थिएटर्स में आने से काफी पहले ही चर्चा में आ गई थी। विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म में आजाद भारत के एक साल पहली कोलकाता में हुई हिंसक स्थिति को इस फिल्म में दर्शाया है। मूवी का ट्रेलर जब सामने आया था, तो काफी बवाल मचा था और बंगाल में इस फिल्म को बैन करने की मांग उठी थी।

5 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के विवाद को देखकर ऐसा लगा था कि मूवी को इसका फायदा मिलेगा और ओपनिंग डे पर ही ये टाइगर श्रॉफ की मूवी बागी 4 को कमाई में पीछे छोड़ देगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। फिल्म की शुरुआत तो स्लो हुई लेकिन धीरे-धीरे द बंगाल फाइल्स ने रफ्तार पकड़ी। अब फिल्म के बुधवार का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट भी सामने आ गया है।

बुधवार को द बंगाल फाइल्स की इतनी हुई कमाई

सोमवार को वर्किंग डे पर विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई थी। हालांकि, मंगलवार को फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन थोड़ा बढ़ा था, जिससे मेकर्स ने राहत की सांस ली थी। अब बुधवार को एक बार फिर से रियल कहानी पर बनी मूवी की कलेक्शन में बड़ा बदलाव हुआ है और कमाई धड़ाम हो गई है।

बुधवार को द बंगाल फाइल्स की कमाई करोड़ों से सीधा लाखों में आ गिरी है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मूवी ने छठे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे में महज 99 लाख रुपए कमाए हैं। फिल्म का इंडिया में टोटल नेट कलेक्शन 10.24 करोड़ का हुआ है, जबकि ग्रॉस 11 करोड़ तक कमा लिए हैं।

50 करोड़ का बजट निकालने से कितनी दूर फिल्म?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, द बंगाल फाइल्स तकरीबन 50 करोड़ के आसपास के बजट में बनी थी। फिल्म को अभी भी अपना बजट निकालने के लिए तकरीबन 37 करोड़ रुपए के आसपास का कलेक्शन करना है, क्योंकि अगले हफ्ते अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) थिएटर में आ रही है। उस फिल्म के आगे इस मूवी का एक अच्छी कमाई करने का सपना टूट सकता है।

मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर स्टारर 'द बंगाल फाइल्स' ने अभी तक वर्ल्डवाइड टोटल 13 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है। ओवरसीज मार्केट में मूवी ने महज 2 करोड़ रुपए ही कमाए हैं।