रूस में भूकंप का कहर, कमचटका क्षेत्र में तेज झटके महसूस

रूस में एक बार फिर धरती हिली है। शनिवार को कमचटका क्षेत्र में तेज भूकंप आया, जिसकी तीव्रता अलग-अलग एजेंसियों ने 7.1 से 7.4 मैग्नीट्यूड के बीच दर्ज की है। इस भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई।

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) ने भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर गहराई में बताया, जबकि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक इसकी गहराई 39.5 किलोमीटर थी।

पासिफिक सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने चेतावनी दी है कि इस भूकंप से सुनामी का खतरा हो सकता है। हालांकि, जापान में फिलहाल किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।