फिर रद्द हुई SSC परीक्षा, दिल्ली-गुरुग्राम समेत कई केंद्रों पर गड़बड़ी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CGL 2025 टियर-1 परीक्षा को रद्द कर दिया है। यह परीक्षा 13 से 26 सितंबर के बीच देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जानी थी। लेकिन पहले ही दिन कई केंद्रों पर तकनीकी खराबी, प्रशासनिक समस्याएं और सीटों की अनुपलब्धता के कारण आयोग को परीक्षा रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा। दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, बोकारो और जम्मू समेत कई शहरों में परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस फैसले से परीक्षार्थियों में नाराजगी है और वे आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

आयोग की अधिसूचना के अनुसार, तकनीकी गड़बड़ियों और प्रशासनिक कारणों से परीक्षा रद्द हुई। कई केंद्रों पर छात्रों को तय समय पर पहुंचने के बावजूद एंट्री नहीं दी गई, जबकि कुछ जगहों पर परीक्षा शुरू होते ही सिस्टम फेल हो गया। सीटों की कमी ने भी परेशानी बढ़ाई।

दिल्ली में भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल और गुरुग्राम के एमएम पब्लिक स्कूल सहित कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई। अब यह परीक्षा 24, 25 और 26 सितंबर को दोबारा आयोजित की जाएगी। इसी तरह जम्मू, बोकारो और कोलकाता में भी परीक्षा नहीं हो सकी। इन शहरों के लिए आयोग जल्द नई तारीखों की घोषणा करेगा।