दिल्ली मेट्रो की रेड और येलो लाइन पर स्मार्ट सुविधाओं की शुरुआत

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अपनी सबसे पुरानी और व्यस्ततम रेड और येलो लाइनों पर परिचालन सुधार के लिए बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को डीएमआरसी ने एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड (एटीआईएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। रेड लाइन 2002 और येलो लाइन 2004 से चालू हैं और वर्तमान में इन पर डिस्टेंस टू गो (DTG) तकनीक से सिग्नलिंग होती है।

मेट्रो भवन में हुए इस समझौते पर डीएमआरसी के निदेशक (इंफ्रास्ट्रक्चर) मनुज सिंघल और एटीआईएल के निदेशक (वाणिज्यिक) सचिन देवड़ा ने हस्ताक्षर किए। यह अनुबंध 6 साल के लिए होगा, जिसे आवश्यकता पड़ने पर दो वर्ष और बढ़ाया जा सकता है।

इस साझेदारी के तहत सिग्नलिंग सिस्टम के लिए पर्याप्त ऑनबोर्ड स्पेयर उपलब्ध कराए जाएंगे और मौजूदा डेटा लॉगिंग सुविधा को अपग्रेड किया जाएगा, ताकि विफलताओं का बेहतर तरीके से मूल कारण विश्लेषण किया जा सके। साथ ही, एल्सटॉम अपने वैश्विक विशेषज्ञों के जरिए लगातार तकनीकी सहायता देगा और सिस्टम ऑडिट भी करेगा।