टॉस के साथ ही तय हो गई पाकिस्तान की हार
2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत से हार के बाद एक पाकिस्तानी फैन ने कहा था— “मैच टॉस पर ही हार गए थे।” रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान ने इस जुमले को फिर सच साबित कर दिया।
इस मैच में पाकिस्तान ने तीन बड़ी गलतियां कीं और शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने इनका पूरा फायदा उठाया। इनमें से पहली गलती तो मैच शुरू होने से पहले ही हो गई थी। नतीजा यह रहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार छठी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब भारत ने 73 साल पुरानी क्रिकेट राइवलरी में पाकिस्तान पर जीत का “सिक्सर” जमाया है।
पाकिस्तान की तीन बड़ी गलतियां
पहली गलती – टॉस जीतकर बैटिंग चुनना
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर टारगेट का पीछा करने वाली टीम को बड़ा फायदा मिलता है। पिछले 5 साल में यहां खेले गए 18 टी-20 इंटरनेशनल में से 16 बार चेज करने वाली टीम जीती है। पाकिस्तान की भारत के खिलाफ पिछली दोनों जीत भी इसी मैदान पर चेज करते हुए आई थीं।
इसके बावजूद कप्तान सलमान अली आगा ने पहले बैटिंग का फैसला किया, जिस पर पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स ने हैरानी जताई।
दूसरी गलती – हारिस रऊफ को बाहर रखना
पाकिस्तान के पास भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हारिस रऊफ थे, जिन्होंने अब तक सात विकेट झटके थे। बावजूद इसके उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली। शाहीन शाह अफरीदी महंगे साबित हुए और दूसरे छोर से कोई तेज़ गेंदबाज दबाव नहीं बना पाया।
तीसरी गलती – धीमी बल्लेबाजी
शुरुआती दो विकेट गिरते ही पाकिस्तानी बल्लेबाज डिफेंसिव मोड में चले गए। फखर जमान और साहिबजादा फरहान ने 39 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके लिए 38 गेंदें खर्च कीं। टी-20 क्रिकेट में यह रफ्तार बहुत धीमी मानी जाती है।
नौवें नंबर पर उतरे शाहीन अफरीदी (16 गेंदों पर 33 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 100 का स्ट्राइक रेट पार नहीं कर सका। इस वजह से पाकिस्तान 127 रन से आगे नहीं बढ़ पाया।
भारत की दमदार रणनीति
सिर्फ पाकिस्तान की गलतियां ही भारत की जीत का कारण नहीं रहीं। टीम इंडिया ने मैच की पहली गेंद से आखिरी तक दबाव बनाए रखा। हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले में ही पाकिस्तान को झटका दे दिया।
इसके बाद स्पिन तिकड़ी—कुलदीप यादव (3/18), अक्षर पटेल (2/18) और वरुण चक्रवर्ती (1/24)—ने पाक बल्लेबाजों को पूरी तरह जकड़ दिया।
127 रन का टारगेट भारत ने आसानी से हासिल कर लिया। पावरप्ले में ही शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने आक्रामक शुरुआत दी। बाद में सूर्या, तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने भी तेज़ बल्लेबाजी कर 25 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
भारत का सुपर-4 में प्रवेश तय
इस जीत के साथ भारत ने लगातार दो मैच जीतकर एशिया कप के सुपर-4 में लगभग जगह पक्की कर ली है। भारत 4 पॉइंट्स लेकर ग्रुप टॉप पर है। अब 19 सितंबर को भारत का आखिरी लीग मुकाबला ओमान से होगा।