नैनीताल में मौसम का मिजाज बिगड़ा
सरोवर नगरी में रविवार को सुबह और दोपहर के समय मौसम का तेवर बदला रहा। सुबह तेज़ बारिश हुई, जबकि दोपहर में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। इससे पहले रातभर भी रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रही। लगातार बारिश के कारण नैनी झील का जलस्तर बढ़कर 88 फीट तक पहुंच गया है।
तीन दिन और बरसेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अगले तीन दिनों तक सुधार की संभावना नहीं है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि 18 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा और तब तक यलो अलर्ट जारी रहेगा। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वर्षा छह मिमी मापी गई।
पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी
लगातार बारिश और आपदा के कारण पर्यटन कारोबार प्रभावित हो रहा था, लेकिन अब स्थिति बदलने लगी है। शुक्रवार से ही सैलानियों की आमद बढ़ने लगी है। रविवार को नगर में खासी रौनक दिखी। होटल व्यवसायियों के अनुसार आने वाले दिनों में भी पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा होगा।
घूमने-फिरने की जगहों पर चहल-पहल
रविवार को स्नो व्यू, हिमालय दर्शन, वॉटरफॉल, केव गार्डन और चिड़ियाघर में दिनभर पर्यटकों की भीड़ रही। मालरोड पर भी अच्छी खासी चहल-पहल नज़र आई। नौका विहार का मज़ा लेने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ गई है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि नवरात्रों से ऑटम सीज़न की शुरुआत होगी, जो अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े तक चलेगा।