मदर डेयरी ने अपने लोकप्रिय डेयरी उत्पादों की कीमतों में बड़ी कटौती (New GST Rates 2025) का ऐलान किया है। जीएसटी दरों में हालिया बदलाव का सीधा लाभ अब उपभोक्ताओं को मिल रहा है।
नई दरें आज से लागू हो गई हैं और ये कटौती टेट्रा पैक UHT दूध, पनीर, मक्खन, चीज़, घी समेत रोजमर्रा की ज़रूरी वस्तुओं और यहां तक कि मिल्कशेक पर भी लागू होगी। उत्पाद और पैक के साइज के हिसाब से दामों में 2 रुपये से लेकर 30 रुपये तक की कमी की गई है।