पाकिस्तान आज एशिया कप से हटने या आगे खेलने पर फैसला करेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार देर रात बयान जारी कर कहा कि इस मुद्दे पर अभी विचार चल रहा है और पाकिस्तान क्रिकेट के हित को ध्यान में रखते हुए ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
आज दुबई में पाकिस्तान का मुकाबला UAE से होना है। इस मैच के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट हैं। PCB ने उन पर गंभीर आपत्तियाँ जताते हुए ICC से उन्हें हटाने की मांग की थी। दरअसल, 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। PCB का आरोप है कि रेफरी पाइक्रॉफ्ट ने इस मामले में सही कार्रवाई नहीं की और भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार को नजरअंदाज कर दिया।
इसी विवाद के चलते पाकिस्तान ने मंगलवार रात निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी, जिससे टूर्नामेंट से हटने की अटकलें और तेज हो गईं। हालांकि, बाद में पाकिस्तानी खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान में उतरे। सूत्रों के मुताबिक, PCB की आपत्ति को देखते हुए पाइक्रॉफ्ट को आज के मैच से आराम दिया जा सकता है, लेकिन पूरे टूर्नामेंट से हटाए जाने की संभावना कम है।
PCB का आरोप है कि टॉस के दौरान रेफरी ने दोनों कप्तानों को हाथ मिलाने से रोका और यह भारतीय टीम के दबाव में किया गया। चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि पाइक्रॉफ्ट ने ICC कोड ऑफ कंडक्ट और खेल की भावना का पालन नहीं किया, इसलिए उन्हें तत्काल बाहर किया जाए।
दूसरी ओर, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों का हाथ न मिलाना सरकार और BCCI की सहमति से लिया गया फैसला था। उन्होंने कहा कि टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ खड़ी है और यह जीत भारतीय सैन्य बलों को समर्पित है।
क्रिकेट नियमों के अनुसार मैच के बाद हैंडशेक अनिवार्य नहीं है। यह केवल खेल भावना का हिस्सा माना जाता है। बीसीसीआई अधिकारियों का कहना है कि भारतीय टीम ऐसे देश से हाथ मिलाने के लिए बाध्य नहीं है, जिसके साथ रिश्ते अत्यंत खराब हों।