प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सबसे कद्दावर और लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। आज, 17 सितंबर को उनका 75वां जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे हैं। इसी बीच साउथ सिनेमा से पीएम मोदी के लिए एक खास तोहफ़ा सामने आया है।
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार और मारको फेम एक्टर उन्नी मुकंदन (Unni Mukundan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मां वंदे’ (Maa Vande) की घोषणा की है। इस मौके पर उन्होंने पीएम को जन्मदिन की हार्दिक बधाई भी दी। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज़ हो चुका है।
पीएम मोदी की बायोपिक ‘मां वंदे’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायक जीवन हमेशा से फिल्ममेकर्स के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। हिंदी सिनेमा में उनके जीवन संघर्ष और सफ़लता पर कई फिल्में बन चुकी हैं। अब साउथ सिनेमा ने भी उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने का फैसला किया है।
देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर उन्नी मुकंदन ने ‘मां वंदे’ की आधिकारिक घोषणा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से की। इस फिल्म में पीएम मोदी के जीवन संघर्ष और सफलता की कहानी विस्तार से दिखाई जाएगी। पोस्टर में उन्नी मुकंदन की हल्की झलक मोदी जी के किरदार में देखने को मिल रही है।
उन्नी मुकंदन का भावुक संदेश
पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्टर ने लिखा – “मैं बेहद गर्व और खुशी महसूस कर रहा हूँ कि अपनी अगली फिल्म ‘मां वंदे’ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी का किरदार निभाने जा रहा हूँ। इसका निर्देशन कार्ति कुमार कर रहे हैं। मेरा पालन-पोषण अहमदाबाद में हुआ और मैंने उन्हें पहली बार अपने मुख्यमंत्री के रूप में देखा था। अप्रैल 2023 में मुझे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का सौभाग्य मिला, जो मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव रहा। उनके किरदार को निभाना मेरे लिए सम्मान और प्रेरणा से भरा अवसर है।”
फिल्म ‘मां वंदे’ दुनियाभर में हर भारतीय भाषा में रिलीज़ होगी। अंत में उन्नी मुकंदन ने मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा – “आपसे मुलाकात के वो शब्द आज भी याद हैं – झुकवानु नहीं, यानी कभी झुकना नहीं।”