उत्तराखंड में भारी बारिश से डोईवाला के कई गांवों का संपर्क टूटा, हालात बिगड़े

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चमोली में बादल फटने से हाहाकार मच गया है, वहीं डोईवाला विधानसभा के रायपुर प्रखंड के दर्जनभर से ज्यादा गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया है।

मंगलवार को आई बाढ़ के बाद बुधवार दोपहर तक हालात थोड़े सामान्य होते दिखे थे, लेकिन देर रात फिर से तेज बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट ने आपदा प्रभावितों के डर को और गहरा कर दिया। लोग लगातार अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं।

उधर, मसूरी में भी हालात चिंताजनक हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम और सीओ ने कुठाल गेट से मसूरी तक सड़क का निरीक्षण किया। अधिकारियों का कहना है कि जब तक हालात सुरक्षित नहीं हो जाते, यातायात बहाल नहीं किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि रात की बारिश के बाद कई जगहों पर फिर से मलबा सड़क पर आ गया है, जिसे साफ करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।