नई 'एनाकोंडा' फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़

हॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मों में एनाकोंडा का नाम हमेशा से शामिल रहा है। 90 के दशक से लेकर 2000 तक इस फ्रेंचाइजी की मूवीज़ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अब यह फिल्म और भी ज्यादा रोमांचक अंदाज में वापसी कर रही है।

हॉलीवुड स्टार पॉल रड (Paul Rudd) और जैक ब्लैक (Jack Black) की जोड़ी 2025 में नई एनाकोंडा को दर्शकों के सामने लाने जा रही है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।

एडवेंचर-थ्रिलर शैली की इस फिल्म को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार इसका ट्रेलर सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है। ट्रेलर में पॉल रड और जैक ब्लैक एक टीम के साथ जंगल में एनाकोंडा पर फिल्म बनाने पहुंचते हैं। लेकिन रोमांच तब और बढ़ जाता है, जब वे इस खतरनाक शिकारी का सच में सामना करते हैं। इसके बाद एनाकोंडा की तबाही और दहशत का सिलसिला शुरू होता है।

करीब 2 मिनट 37 सेकंड का यह ट्रेलर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा देता है। नई एनाकोंडा का निर्देशन टॉम गोर्मिकन ने किया है, जो पहले Ghosted जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

रिलीज डेट की बात करें तो एनाकोंडा 25 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारतीय दर्शकों के बीच भी यह फ्रेंचाइजी हमेशा लोकप्रिय रही है, इसलिए भारत में भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।