यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025: 22,605 पदों के लिए आवेदन नवंबर से शुरू

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर भर्ती की घोषणा की है। बोर्ड के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन नवंबर में जारी किया जाएगा। अधिसूचना जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

इस भर्ती के तहत आरक्षी/ पुलिस कॉन्स्टेबल (नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला आरक्षी, सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर और घुड़सवार पुलिस) के कुल 22,605 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है। अधिकतम आयु पुरुष उम्मीदवारों के लिए 22 वर्ष और महिला उम्मीदवारों के लिए 25 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

शारीरिक योग्यता

पुरुष (जनरल, ओबीसी, एससी): लंबाई 168 सेमी, सीना 79-84 सेमी

पुरुष (एसटी): लंबाई 160 सेमी, सीना 77-82 सेमी

महिला (जनरल, ओबीसी, एससी): लंबाई 152 सेमी

महिला (एसटी): लंबाई 147 सेमी

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। सफल अभ्यर्थियों को पीईटी/पीएसटी (फिजिकल टेस्ट) में शामिल किया जाएगा।

पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी दौड़ पूरी करनी होगी।

महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी दौड़ पूरी करनी होगी।

इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा और केवल मेडिकली फिट उम्मीदवारों को ही नियुक्ति मिलेगी।