बिग बॉस 19 में नया कैप्टन बना अभिषेक बजाज
बिग बॉस सीजन 19 में अब कंटेस्टेंट्स के असली रंग-रूप सामने आने लगे हैं। शो को ऑनएयर हुए करीब एक महीना पूरा होने वाला है। नगमा और नटालिया के बाहर होने के बाद घर में फिलहाल 15 सदस्य बचे हुए हैं। हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क में अश्नूर ने अपने सबसे करीबी दोस्त अभिषेक बजाज को धोखा देकर तान्या मित्तल और गौरव खन्ना को बचा लिया था। वहीं, अमाल मलिक की कैप्टेंसी खत्म होने के बाद नए कैप्टन के चुनाव के लिए टास्क खेला गया। इस बार घर की कमान एक ऐसे कंटेस्टेंट के हाथों में आई है, जो बाकी घरवालों के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।
कैसे चुना गया नया कैप्टन?
कैप्टेंसी टास्क के तहत सभी कंटेस्टेंट्स को गार्डन एरिया में रखे बॉक्स में सफेद झोले डालने थे। इस दौरान कुल 7 राउंड खेले गए, जहां हर राउंड में एक-एक कंटेस्टेंट को बाहर किया गया। पहले राउंड में गौरव ने नीलम को, दूसरे में नेहल ने जीशान को और तीसरे में फरहाना ने तान्या को बाहर किया। इसके बाद बसीर ने शहबाज को बाहर किया। टास्क के अंत में अभिषेक और अमाल आमने-सामने आए, लेकिन नेहल ने अमाल को आउट कर दिया। इस तरह अभिषेक बजाज ने बाजी मारते हुए घर की कैप्टेंसी अपने नाम कर ली।
अभिषेक बजाज का गेमप्ले
अभिषेक बजाज शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में खेलते नजर आए हैं। घर में उनका झगड़ा जीशान कादरी, शहबाज, बसीर और यहां तक कि अमाल मलिक से भी हो चुका है। हाइजीन से लेकर खाने-पीने तक कई मुद्दों पर वह घरवालों के निशाने पर रहे हैं।
अब जब अभिषेक के हाथों में बिग बॉस हाउस की कैप्टेंसी आई है, तो देखने वाली बात होगी कि वह अपने विरोधियों से बदला लेते हैं या फिर रणनीति बदलकर घर को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने की कोशिश करते हैं।