टीम इंडिया की जीत से फाइनल का रास्ता साफ

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है। टीम इंडिया पहले ही पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत कर चुकी है। ऐसे में अगर आज भी जीत मिलती है तो फाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराकर सभी को चौंकाया था। अगर वह भारत को भी मात दे देता है, तो उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें और मजबूत हो जाएंगी।

पिछले पांच सालों से बांग्लादेश भारत को टी-20 क्रिकेट में नहीं हरा पाया है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 16 में भारत ने जीत दर्ज की है। बांग्लादेश ने भारत को आखिरी बार 2019 में दिल्ली में हराया था। दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत पिछले साल हैदराबाद में हुई थी, जहां भारत ने 133 रन से बड़ी जीत हासिल की थी।

भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले की ही टीम मैदान पर उतर सकती है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे, जबकि मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन उतरेंगे। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। स्पिन विभाग में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती उतर सकते हैं।

बांग्लादेश की बात करें तो शोरिफुल इस्लाम की जगह तंजिम हसन को मौका दिया जा सकता है। शोरिफुल ने श्रीलंका के खिलाफ 49 रन लुटाए थे। कप्तान लिटन दास की फिटनेस को लेकर थोड़ी चिंता जरूर है, लेकिन उम्मीद है कि भारत के खिलाफ मैच से पहले वे मैदान पर उतरेंगे।

इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका भी है। अगर वे चार विकेट चटका देते हैं, तो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल हार्दिक 97 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अर्शदीप सिंह 100 विकेट के साथ शीर्ष पर काबिज हैं।