वैभव सूर्यवंशी के खेल में लगातार निखार देखने को मिल रहा है। इस समय वह भारतीय अंडर-19 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में वैभव ने 68 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े।
सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 10 मैचों में कुल 41 छक्के लगाए हैं। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड तोड़ा। चंद ने 2011-12 के बीच खेले गए 21 मैचों में 38 छक्के लगाए थे। वहीं, यशस्वी जायसवाल इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2018 से 2020 के बीच 27 मैचों में 30 छक्के लगाए थे।
यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
वैभव सूर्यवंशी (2024-25) – 10 मैच, 41 छक्के
उन्मुक्त चंद (2011-12) – 21 मैच, 38 छक्के
यशस्वी जायसवाल (2018-20) – 27 मैच, 30 छक्के
संजू सैमसन (2012-14) – 20 मैच, 22 छक्के
अंकुश बैंस (2013-14) – 20 मैच, 19 छक्के
दूसरे वनडे में वैभव का खेल देखने लायक रहा। उन्होंने विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की शतकीय साझेदारी की। वैभव की पारी का आकर्षण उनके आधा दर्जन छक्के रहे।
मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 300 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी (70), विहान मल्होत्रा (70) और अभिज्ञान कुंडु (71) ने शानदार अर्धशतक जमाए।