भारत बनाम पाकिस्तान : एशिया कप 2025 फाइनल
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। भारत पहले ही बुधवार को खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर चुका था। अब दोनों टीमें 28 सितंबर को दुबई में पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने-सामने होंगी। ग्रुप और सुपर-4 राउंड में भारत दोनों बार पाकिस्तान को मात दे चुका है।
फाइनल में भारत-पाकिस्तान का इतिहास
भारत और पाकिस्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 12 बार किसी टूर्नामेंट या ट्राई सीरीज के फाइनल में भिड़े हैं। इनमें 8 बार पाकिस्तान और सिर्फ 4 बार भारत को जीत मिली है। आखिरी बार दोनों टीमें 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आमने-सामने आई थीं, जिसमें पाकिस्तान ने बाज़ी मारी थी। भारत की पिछली खिताबी जीत 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में आई थी।
फॉर्मेट में आमने-सामने
वनडे फाइनल: अब तक 11 बार हुए, पाकिस्तान ने 8 और भारत ने 3 जीते।
टी-20 फाइनल: सिर्फ एक बार हुआ है (2007 वर्ल्ड कप), जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। मौजूदा एशिया कप दूसरी बार दोनों को टी-20 फॉर्मेट के फाइनल में आमने-सामने ला रहा है।
कुछ ऐतिहासिक फाइनल्स
1985 (वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट, मेलबर्न) – भारत 8 विकेट से जीता।
1986 (ऑस्ट्रल-एशिया कप, शारजाह) – मियांदाद का आखिरी गेंद पर छक्का, पाकिस्तान विजेता।
1991 (विल्स ट्रॉफी) – आकिब जावेद के 7 विकेट, पाकिस्तान जीता।
1994 (ऑस्ट्रल-एशिया कप, शारजाह) – आमिर सोहेल के ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान विजेता।
1998 (सिल्वर जुबली इंडिपेंडेंस कप, ढाका) – 3 फाइनल खेले गए, भारत ने 2-1 से सीरीज़ जीती।
1999 (पेप्सी कप, बेंगलुरु) – अजहर महमूद की गेंदबाज़ी से पाकिस्तान ने खिताब जीता।
1999 (कोका-कोला कप, शारजाह) – भारत मात्र 125 पर सिमटा, पाकिस्तान विजेता।
2007 (टी-20 वर्ल्ड कप, जोहान्सबर्ग) – भारत ने 5 रन से जीतकर पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता।
2008 (किटप्लाई कप, मीरपुर) – युनूस खान और सलमान बट के शतक से पाकिस्तान विजेता।
2017 (चैंपियंस ट्रॉफी, लंदन) – फखर जमान का शतक, पाकिस्तान ने भारत को हराया।
एशिया कप में पहली भिड़ंत
एशिया कप का यह 17वां एडिशन है। भारत ने 8 बार खिताब जीता और 3 बार रनर-अप रहा है। पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार खिताब जीता (2000 और 2012) और 3 बार रनर-अप रहा है। हैरानी की बात है कि अब तक दोनों टीमें कभी एशिया कप फाइनल में आमने-सामने नहीं आई थीं। 41 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे।