लौटते मानसून से दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश
उत्तर भारत से विदा ले चुका मानसून इन दिनों दक्षिणी राज्यों में सक्रिय है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
केरल में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पाथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। तिरुवनंतपुरम में बारिश को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भी यही स्थिति है।
हैदराबाद में खराब मौसम के कारण तीन फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम की वजह से 28 सितंबर तक महाराष्ट्र और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ओडिशा के 18 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
उत्तर भारत की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से मानसून विदा हो चुका है। गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में अभी मानसून की मौजूदगी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में मध्यप्रदेश से भी मानसून समाप्त हो सकता है, जबकि महाराष्ट्र से 5 अक्टूबर के पहले इसके लौटने की संभावना नहीं है।