सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने शुक्रवार को एशिया कप 2025 के सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। हालांकि जीत के बावजूद टीम की चिंता बढ़ गई, क्योंकि मैच के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस अहम मानी जा रही है।
गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि अभिषेक की स्थिति बेहतर है, जबकि हार्दिक की शनिवार को जांच होगी। मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों को ऐंठन की समस्या हुई थी, जिसके चलते वे मैदान से बाहर चले गए। हार्दिक अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझते दिखे और केवल एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा। वहीं अभिषेक नौवें ओवर में तकलीफ महसूस करते हुए दसवें ओवर में रिटायर हर्ट हो गए।
मोर्कल ने कहा कि टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों को आराम देने पर जोर दे रहा है। भारत का शनिवार को कोई ट्रेनिंग सेशन नहीं होगा ताकि सभी खिलाड़ी पूरी तरह से रिकवर कर सकें। उन्होंने उम्मीद जताई कि आराम और नींद से हार्दिक व अभिषेक जल्द फिट हो जाएंगे और फाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे।