तेज भूकंप से चीन में तबाही, कई घर क्षतिग्रस्त, सात घायल

उत्तर पश्चिमी चीन के गांसू प्रांत में शनिवार सुबह 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। तेज झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, भूकंप में सात लोग घायल हुए हैं, हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं और किसी की जान नहीं गई। भूकंप का केंद्र लांझोऊ से करीब 140 किलोमीटर दूर और जमीन से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि झटकों से 100 से ज्यादा घरों में दरार आ गई, जबकि आठ मकान पूरी तरह ढह गए। फिलहाल प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है।