अभिषेक शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड, कोहली और रिजवान को पीछे छोड़ा

इस पारी में अभिषेक ने विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट के 6 मैचों की 6 पारियों में 3 अर्धशतक लगाकर कुल 309 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 75 है। इस दौरान उनका औसत 51.50 और स्ट्राइक रेट 204.63 रहा। इस प्रदर्शन के साथ अभिषेक एशिया कप के किसी टी20 संस्करण में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस संस्करण में उनके पास अभी एक और मैच शेष है, और उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

मोहम्मद रिजवान ने टी20 एशिया कप 2022 में 6 पारियों में 281 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने 2022 में 5 पारियों में 276 रन बनाए थे। इस तरह अभिषेक ने दोनों को पीछे छोड़ दिया। एशिया कप 2025 टी20 का यह तीसरा संस्करण है; पहला संस्करण 2016 में खेला गया था।

अभिषेक टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत से ही ओपनिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पावर प्ले में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैच का रुख अक्सर भारत के पक्ष में कर दिया है। अब तक उन्होंने 23 टी20 मैचों की 22 पारियों में 5 अर्धशतक और 2 शतकों की मदद से कुल 844 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 135 है, जो किसी भारतीय बल्लेबाज का अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे बड़ा स्कोर है। उनका स्ट्राइक रेट 197.66 है और वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं।