पंच परमेश्वर विद्यापीठ" के सहयोग से SGT यूनीवर्सिटी, गुरुग्राम द्वारा "पंचायत सरकार" पर डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत.
* पंच परमेश्वर् विद्यापीठ (PPV) द्वारा तैयार "पंचायत : स्थानीय स्व- सरकार " बिषय पर तैयार पाठ्यक्रम को श्री गुरु गोविंदसिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय (SGTU) गुरुग्राम ( NCR) द्वारा डिप्लोमा कोर्स के रूप में इस सत्र से शुरू किया गया है.
* विश्वविद्यालय ने जहाँ एक ओर इस कोर्स को सभी विभागों के विद्यार्थिओं के लिए उनकी इच्छा के आधार पर प्रवेश की छूट दी है वहीं दूसरी ओर कानून विभाग के सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य रूप से लागू किया गया है।
* चार सेमेस्टर के इस डिप्लोमा कोर्स के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को इसके महत्व पर चर्चा हेतु एक सेमिनार का आयोजन 25 सितंबर 2025 को किया गया। जिसमें मुख्य संदर्भ व्यक्ति के रूप में पंचपरमेश्वर विद्यापीठ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर प्राण की विशेष उपस्थिति रही. उन्होंने विस्तार से इस कोर्स के महत्त्व के बारे में चर्चा की.