टीम इंडिया की एशिया कप जीत और पीएम मोदी की 'ऑपरेशन सिंदूर' पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया कप-2025 में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर अपने 'एक्स' (X) अकाउंट से बधाई पोस्ट की। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को पाँच विकेट से हराया, जिसे देश की साख और बदलते भारत-पाक संबंधों के संदर्भ में एक बड़ी जीत माना गया। पहलगाम हमले के बाद बदले हुए हालातों के कारण, इस जीत को केवल ट्रॉफी जीतने से ज़्यादा, 'हर मोर्चे पर पाकिस्तान को मुँह की खानी पड़ेगी' का संदेश देने के रूप में देखा गया।
पीएम मोदी की वायरल पोस्ट
टीम इंडिया की जीत के कुछ ही देर बाद पीएम मोदी ने पोस्ट किया और यह तेज़ी से वायरल हो गया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही- भारत की जीत। हमारे क्रिकेटरों को बधाई।"
यह पोस्ट इतनी वायरल हुई कि इसे अभी तक 1 लाख 70 हज़ार से ज़्यादा लोग रिपोस्ट कर चुके हैं, और इसके 2 करोड़ 50 लाख से ज़्यादा इम्प्रेशन हैं।
सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन
टीम इंडिया के विजयी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रधानमंत्री की पोस्ट पर खुशी ज़ाहिर की। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "जब देश का लीडर खुद फ्रंट फुट से बैटिंग करता है तो बहुत अच्छा लगता है। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने खुद स्ट्राइक ले ली हो और रन बना रहे हों। जब सर सामने खड़े हैं तो फिर खिलाड़ी आज़ाद होकर खेलेंगे। अहम बात ये है कि पूरा देश जश्न मना रहा है। जब हम भारत जाएंगे तो काफी अच्छा लगेगा। हमें अच्छा करने की और ज्यादा प्रेरणा मिलेगी।"