निर्देशक सुभाष कपूर की हिट फ्रेंचाइजी *जॉली एलएलबी* की तीसरी किस्त इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। भले ही *कांतारा चैप्टर 1* और *सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी* जैसी बड़ी रिलीज़ के बाद इसकी स्क्रीनिंग संख्या घटी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार थमी नहीं है।
रिलीज़ के 17वें दिन (Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 17) एक बार फिर अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस कोर्टरूम ड्रामा की कमाई में इज़ाफा देखने को मिला। रविवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108 करोड़ रुपये पार कर गया। यह आंकड़ा फिल्म के हिट साबित होने के लिए पर्याप्त है।
*जॉली एलएलबी 3* पिछले महीने 19 तारीख को रिलीज़ हुई थी। दशहरा के मौके पर आईं दूसरी फिल्मों के बावजूद इसका प्रदर्शन स्थिर बना हुआ है। यह साबित करता है कि दर्शकों के बीच फिल्म की पकड़ अभी भी मजबूत है और बॉक्स ऑफिस पर इसका सफर खत्म नहीं हुआ है।
अक्षय कुमार की चौथी हिट फिल्म
इस साल अक्षय कुमार की लगातार चार फिल्में रिलीज़ हुईं और सभी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इनमें शामिल हैं:
*स्काई फोर्स* – 131.44 करोड़
*केसरी चैप्टर 2* – 93.38 करोड़
*हाउसफुल 5* – 160.72 करोड़
*जॉली एलएलबी 3* – 108 करोड़
इन आंकड़ों के अनुसार, *जॉली एलएलबी 3* ने भी सफलता की सूची में अपनी जगह बना ली है और अक्षय कुमार की इस साल की चौथी हिट फिल्म साबित हुई है।