बिहार की राजधानी पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर भूतनाथ स्टेशन से पत्रकारों को लेकर पहली मेट्रो ट्रेन रवाना हुई, जिसे फूलों से सजाया गया था। मंगलवार से आम लोग भी पटना मेट्रो की सवारी कर सकेंगे।
पहले चरण में मेट्रो सेवा न्यू आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन के बीच चलेगी। न्यूनतम किराया 15 रुपये और अधिकतम 30 रुपये तय किया गया है। शुरुआत में यात्रियों को टोकन लेकर सफर करना होगा। उद्घाटन के लिए भूतनाथ स्टेशन को विशेष रूप से सजाया गया था।
इस परियोजना से पटना में यातायात सुगम होने और शहर की कनेक्टिविटी मजबूत होने की उम्मीद है। मेट्रो के संचालन से लोगों को जाम की समस्या से भी काफी राहत मिलेगी। आधुनिक परिवहन व्यवस्था की दिशा में यह बिहार का बड़ा कदम माना जा रहा है और आने वाले समय में मेट्रो नेटवर्क को और क्षेत्रों तक बढ़ाने की योजना है।
सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो की हर बोगी में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही दो इमरजेंसी बटन और माइक की सुविधा भी होगी, जिससे यात्री आपात स्थिति में सीधे ड्राइवर से संपर्क कर सकेंगे। सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम तक घटनाओं की लाइव जानकारी पहुंचेगी। प्रत्येक बोगी में 138 यात्रियों के बैठने और 945 यात्रियों के खड़े होकर सफर करने की क्षमता है।