कमोडिटी मार्केट खुलते ही सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। 6 अक्टूबर को सोने का भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सुबह 9:34 बजे तक सोना 1339 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल गया। वहीं चांदी ने भी सोने से ज्यादा तेजी दिखाई और 1 किलो चांदी के भाव में 1814 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
**Gold Price Today:**
सुबह 9:40 बजे एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत 1,19,556 रुपये रही, जो 1443 रुपये की उछाल के साथ अब तक का उच्चतम स्तर है। सोना 1,18,900 रुपये के निचले स्तर और 1,19,556 रुपये के उच्चतम स्तर के बीच कारोबार करता रहा।
**Silver Price Today:**
एमसीएक्स पर 1 किलो चांदी की कीमत 1,47,565 रुपये रही, जिसमें 1821 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ। चांदी का लो रिकॉर्ड 1,46,627 रुपये और हाई रिकॉर्ड 1,47,700 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया।
**शहरवार भाव:**
सोने की कीमत सबसे कम पटना में रही, जहां 10 ग्राम सोना 1,19,300 रुपये का रहा। जबकि भोपाल और इंदौर में यह भाव सबसे ज्यादा 1,19,490 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ।
चांदी की दर पटना और रायपुर में सबसे कम 1,47,280 रुपये प्रति किलो रही, वहीं भोपाल और इंदौर में यह सबसे अधिक 1,47,510 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई।