कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में इस सप्ताह मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे घाटी में सर्दियों का समय से पहले आगमन का संकेत मिला। गुलमर्ग, गुरेज और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी ने तापमान में भारी गिरावट ला दी है।
गुरेज घाटी के प्रवेश द्वार राजदान टॉप पर बर्फबारी के बाद अधिकारियों ने सोमवार को 84 किलोमीटर लंबे बांडीपोरा-गुरेज मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी। गुरेज के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मुख्तार अहमद ने बताया कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। मौसम में सुधार होते ही सड़क को फिर से खोल दिया जाएगा।
मध्य कश्मीर के ज़ोजिला और सोनमर्ग के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी दर्ज की गई है। एक यातायात अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि बर्फबारी जारी रही, तो श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर भी सुरक्षा के कारण यातायात रोक दिया जाएगा।
मौसम अधिकारियों ने पहले ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण 5 से 7 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में और बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई थी। श्रीनगर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि उत्तर और दक्षिण कश्मीर के मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस मौसम बदलाव से स्थानीय लोग और पर्यटक उत्साहित हैं, क्योंकि इसे सर्दियों के आगमन का पहला संकेत माना जा रहा है।
अधिकारियों ने वाहन चालकों से सतर्क रहने और जब तक परिस्थितियां अनुकूल न हों, पहाड़ी मार्गों से यात्रा न करने की सलाह दी है।