कांतारा के सामने नहीं चली जॉली की दलीले, सोमवार को कमाई में भारी गिरावट

अक्षय कुमार की फिल्में जब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हैं, तो उनकी उम्मीदों पर पानी फेरने के लिए कोई न कोई आ ही जाता है। हाउसफुल 5 के बाद अब उनकी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार दबदबा बना लिया, जिससे वकील साहब की कमाई पर बहुत असर पड़ा। रविवार तक अच्छी कमाई करने वाली जॉली एलएलबी 3 का सोमवार का कलेक्शन इतनी तेजी से गिर गया कि सुनकर कोई भी दंग रह जाए। नीचे देखें 18वें दिन फिल्म के कमाई के आंकड़े।

जॉली एलएलबी 3 को सोमवार को हुआ भारी नुकसान

19 सितंबर को रिलीज हुई जॉली एलएलबी 3 की शुरुआत थोड़ी धीमी थी, लेकिन फिल्म ने धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी और बड़ी फिल्म बागी 4 को पीछे छोड़ दिया था। हालांकि, 18वें दिन फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन कमजोर हो गया।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 17वें दिन यानी रविवार को भारत में सिंगल डे पर लगभग 2.15 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म ने सोमवार को केवल 60 लाख रुपए की कमाई की। 18 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर जॉली एलएलबी 3 की पकड़ कम हो गई।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 18 दिनों में जॉली एलएलबी 3 ने दुनियाभर में कुल 157 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, जिसमें से 120 करोड़ रुपए का बजट निकाल लिया गया। शुरुआत में तेज रफ्तार से चल रही फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में केवल 28 करोड़ रुपए ही कमाए।

अंततः जॉली एलएलबी 3 न तो फ्लॉप लिस्ट में आई और न ही 2025 की हिट फिल्मों में शामिल हो पाई। अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला स्टारर यह फिल्म इस साल की एवरेज कमाई वाली फिल्मों में से एक बन गई है। अब देखना यह होगा कि क्या कांतारा चैप्टर 1 की सफलता की लहर को पार करते हुए जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर दोबारा मजबूती से खड़ी हो पाएगी या नहीं।