बिहार चुनाव 2025: लालू ने नीतीश और NDA पर तीखा प्रहार, कहा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह’

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी माहौल गर्म हो गया है। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एनडीए पर बड़ा हमला बोला और ट्विट करते हुए लिखा, "छह और ग्यारह, NDA नौ दो ग्यारह", जिसका तात्पर्य है कि 6 और 11 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद एनडीए की सत्ता से विदाई तय है।

लालू यादव का यह बयान बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर गया। उनका कहना है कि इस बार एनडीए की सरकार सत्ता में वापसी नहीं करेगी और विदाई पक्की है। वे लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए पर हमलावर बने हुए हैं और कहते हैं, "मुख्यमंत्री बदलेंगे, सरकार बदलेंगे"।

बिहार विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में होगा। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी। मतगणना 14 नवंबर को होगी और 16 नवंबर तक पूरी चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

लालू यादव पहले भी कह चुके हैं कि बिहार की जनता पिछले 20 साल से चल रही सरकार से दुखी है और एनडीए शासन में सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है।

इस बार का चुनाव कई मायनों में रोमांचक होने वाला है। एनडीए और महागठबंधन के अलावा जन सुराज पार्टी और तेजप्रताप यादव का अलग एंगल भी चुनाव में देखने को मिलेगा। बिहार की राजनीति में यह चुनाव नए रंग लेकर आएगा और लालू यादव का हमला स्पष्ट दर्शाता है कि राजद एनडीए को कड़ी टक्कर देने के मूड में है। इस बार कई पार्टियां एनडीए और महागठबंधन को चुनौती देंगी, जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है।