विमेंस वर्ल्ड कप: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, बारिश के कारण टॉस में देरी

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 10वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। मैच का टॉस 2:30 बजे होना था, लेकिन बारिश के कारण इसमें देरी हो रही है। थोड़ी देर में टॉस होगा और मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर स्टेडियम में दोपहर 3:45 बजे शुरू होगा।

इंडिया विमेंस टीम ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर कब्जा किया है। टीम आज का मुकाबला जीतकर टॉप पर पहुंच सकती है। साउथ अफ्रीका को पहले मैच में इंग्लैंड ने हराया था, लेकिन टीम ने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को हराकर पहली जीत दर्ज की।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है:

भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर/श्री चरणी, रेणुका ठाकुर, क्रांति गौड़।

साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारिजान कैप, अनेके बोश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नदिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, आयाबोंगा खाका, नोन्कुलुलेको मलाबा।