बिहार में पहले चरण की वोटिंग से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर परिवार में एक सरकारी नौकरी अनिवार्य रूप से दी जाएगी। पटना में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने बताया कि उन्होंने पहले चरण में 10 लाख नौकरियों का वादा किया था और 17 महीने में डेढ़ लाख नौकरियों का परिणाम भी दिया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 20 साल में वहां से कोई नौकरी नहीं दी गई।
तेजस्वी ने आगे कहा कि सरकार बनने के 20 दिन के भीतर अधिनियम बनाया जाएगा और सभी परिवारों के लिए सरकारी नौकरी पक्की की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में नौकरी की बहार आएगी, साथ ही सामाजिक और आर्थिक न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। राजद का कहना है कि जो घोषणा की जाती है, उसे पूरा किया जाता है।
तेजस्वी ने बताया कि इस योजना के तहत सरकारी स्तर पर फैक्ट्रियों की स्थापना, युवाओं को साझेदारी और सरकारी अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका कर्म बिहार है और धर्म बिहारी है। 14 नवंबर के चुनाव नतीजों के बाद बिहार को आगे बढ़ाने के लिए यह योजना लागू की जाएगी और हर घर में नौकरी का वादा पूरा किया जाएगा।