गुजरात की राजधानी अहमदाबाद आज 70वीं फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी की मेजबानी करने जा रही है। यह कार्यक्रम EKA एरेना स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसकी शुरुआत शाम साढ़े 7 बजे से होगी। बॉलीवुड सितारों का काफिला मुंबई से अहमदाबाद पहुंचना शुरू हो गया है। एक्टर अनुपम खेर और मोहनीश बहल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
सबसे खास बात यह है कि शाहरुख खान 17 साल बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को होस्ट करने जा रहे हैं। इस सेरेमनी की टिकटें 5 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक बेची जा रही हैं।
28 सितंबर को जारी हुई फिल्मफेयर नॉमिनेशन लिस्ट में फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने इतिहास रच दिया है। फिल्म ने 24 नॉमिनेशन हासिल कर अब तक का रिकॉर्ड बना लिया है — जो फिल्मफेयर के 70 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा है। इससे पहले ‘कभी अलविदा न कहना’ ने 23 नॉमिनेशन के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
अगर ‘लापता लेडीज’ आज रात 13 से ज्यादा अवॉर्ड्स जीतती है, तो वह ‘गली बॉय’ का पुराना रिकॉर्ड तोड़ देगी। वहीं, बेस्ट फिल्म की रेस में ‘स्त्री 2’ को 8 और ‘भूल भुलैया 3’ को 5 नॉमिनेशन मिले हैं।