इजरायल और हमास के बीच बंधकों की अदला-बदली की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप मिडिल ईस्ट दौरे के तहत इजरायल पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नियों ने रेड कारपेट पर ट्रंप का स्वागत किया। इजरायल की वायु सेना ने एयर फोर्स वन को विशेष संदेश भेजते हुए ट्रंप की यात्रा को “दोनों देशों के बीच अटूट मित्रता और सहयोग का प्रतीक” बताया।
इजरायल की राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, ट्रंप को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। येरुशलम में वे हमास के चंगुल से छूटे बंधकों के परिवारों से मुलाकात करेंगे और नेसेट के विशेष सत्र में संबोधन देंगे।
इसी दौरान, इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए सात इजरायली नागरिकों को रिहा कर रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है। उन्हें सुरक्षित रूप से इजरायल वापस लाया जा चुका है। यह रिहाई मिस्र, कतर और अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम और समझौते के तहत संभव हो पाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुक्त किए गए बंधकों में गली और ज़िव बर्मन, मतन एंग्रस्ट, अलोन ओहेल, ओमरी मीरान, एतान मोर और गाय गिल्बोआ-दलाल शामिल हैं।