सोने और चांदी की कीमतें पुष्य नक्षत्र से एक दिन पहले, 13 अक्टूबर को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 2,244 रुपए बढ़कर 1,23,769 रुपए हो गए हैं, जबकि शुक्रवार को यह 1,21,525 रुपए पर था। चांदी की कीमत भी तेजी के साथ बढ़ी और 8,625 रुपए की उछाल के बाद 1,52,700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।
विशेषज्ञों का कहना है कि फेस्टिव सीजन की मांग, औद्योगिक जरूरतें और वैश्विक स्तर पर सप्लाई में कमी की वजह से दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में लगातार बढ़त देखी जा रही है। इस साल अब तक सोने की कीमत 47,607 रुपए और चांदी 87,108 रुपए बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को सोने का भाव 76,162 रुपए और चांदी का 86,017 रुपए प्रति किलो था।
बैंक गोल्डमैन सैक्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल सोने के लिए 5000 डॉलर प्रति औंस का टारगेट रखा गया है, जो मौजूदा एक्सचेंज रेट के अनुसार लगभग 1,55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम होगा। वहीं पीएल कैपिटल के डायरेक्टर संदीप रायचुरा के अनुसार सोना 1,44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
विशेषज्ञों ने सोने में तेजी के तीन मुख्य कारण बताए हैं— फेस्टिव सीजन की खरीदारी, मिडिल ईस्ट में बढ़ता जियोपॉलिटिकल तनाव और केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीदारी बढ़ाना। चांदी में भी त्योहारी मांग, रुपये की कमजोरी और उद्योगों (जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स व सोलर पैनल) में बढ़ती जरूरत के कारण तेजी देखी जा रही है।
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि सोने की कीमत इस साल लगभग 60% बढ़ चुकी है, इसलिए शॉर्ट टर्म में और तेजी की संभावना कम है और निवेशक मुनाफा वसूली कर सकते हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में निवेश लाभकारी हो सकता है।
सोना खरीदते समय विशेषज्ञ दो बातों पर ध्यान देने की सलाह देते हैं— हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड गोल्ड खरीदें और खरीद के दिन सोने का सही वजन और मूल्य कई स्रोतों से क्रॉस-चेक करें। 10 ग्राम सोने का भाव 24, 22 और 18 कैरेट के अनुसार अलग-अलग होता है।