दोस्त के फैशन शो में सलमान खान का जबरदस्त स्वैग, ब्लैक शेरवानी में रॉयल लुक से जीता सबका दिल

सलमान खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि रैंप के बादशाह भी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने दोस्त और मशहूर डिज़ाइनर विक्रम फडनीस के 35 साल पूरे होने के जश्न में आयोजित फैशन शो में शोस्टॉपर के तौर पर हिस्सा लिया। मुंबई में हुए इस ग्रैंड इवेंट में सलमान ने अपने रॉयल अंदाज से सबका दिल जीत लिया।

फैशन शो की थीम “विंटेज इंडिया” थी, जहां 100 से ज्यादा मॉडल्स ने भारतीय पारंपरिक लुक्स को नए रूप में पेश किया। लेकिन जैसे ही सलमान खान रैंप पर उतरे, पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। एक्टर ने ब्लैक कलर की कढ़ाईदार शेरवानी और कुर्ता-पायजामा पहन रखा था, जिसमें गोल्डन और मैरून एम्ब्रॉयडरी का खूबसूरत कॉम्बिनेशन दिखा। उनका यह लुक विक्रम फडनीस के भव्य डिज़ाइन स्टाइल का बेहतरीन उदाहरण था।

सलमान ने अपने लुक को ब्लैक लेदर शूज़ और सिग्नेचर स्लीक्ड-बैक हेयरस्टाइल से पूरा किया। कम एक्सेसरीज़ और आत्मविश्वास भरे हावभाव ने उनके अंदाज़ को और भी निखारा।

हालांकि, रैंप के किनारे खड़े उनके सिक्योरिटी गार्ड्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। सलमान की सुरक्षा को देखते हुए उनके गार्ड्स पूरे इवेंट के दौरान सतर्क दिखाई दिए, जो उनके हालिया सुरक्षा खतरों के मद्देनज़र समझा जा सकता है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वे अपनी आने वाली फिल्म ‘द बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्साह है।