रिलीज से पहले ही ‘बाहुबली’ की विदेशी जमीन पर गूंज, कांतारा को दी कड़ी टक्कर

फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) एक बार फिर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ को नए रूप में बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। इस बार दर्शकों को एक ही फिल्म में दोनों भागों — ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2017) — की कहानी देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि फिल्म रिलीज से पहले ही विदेशी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अमेरिका में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और दर्शकों का रिस्पॉन्स जबरदस्त मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार, तीन घंटे 44 मिनट की इस फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ (Bahubali The Epic) का 29 अक्टूबर को यूएस में प्रीमियर शो रखा गया है, जबकि यह 31 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अमेरिका में अब तक 3,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जिससे फिल्म ने 60 हजार यूएस डॉलर (करीब 52.7 लाख रुपये) की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा सिर्फ एडवांस बुकिंग का है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कमाई आने वाले दिनों में करोड़ों में पहुंच सकती है।

बाहुबली फ्रेंचाइजी का जादू पहले भी बॉक्स ऑफिस पर छा चुका है। ‘बाहुबली 2’ ने 2017 में सिर्फ यूएस मार्केट में 193.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, इन दिनों ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 485 करोड़ रुपये की धांसू कमाई कर तहलका मचा रखा है। अब देखना यह होगा कि राजामौली की ‘बाहुबली द एपिक’ क्या एक बार फिर ‘कांतारा’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी और बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचेगी।