बिग बॉस 19: सलमान खान ने अमाल को दी आखिरी चेतावनी

टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट अमाल मलिक को उनके बर्ताव के लिए जमकर फटकार लगाई। एपिसोड के प्रोमो में दिखा कि सलमान ने अमाल से सख्त लहजे में कहा कि यह उनका “आखिरी मौका” है खुद को सुधारने का।

सलमान ने अमाल से कहा, “रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दी है, तुम्हें क्या हक मिला कि तुम किसी की प्लेट से खाना छीन लो? तुम फरहाना की मां तक पहुंच गए, क्या तुम्हें लगता है कि तुम सही हो? इसे मेरी आखिरी चेतावनी समझो।”

इसके बाद अमाल के पिता और म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक मंच पर आए और बेटे को समझाते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “मैं तुम्हारा पिता हूं, तू लड़-झगड़ सकता है, लेकिन जुबान पर काबू रख। मेरे माथे पर मत लिख दे कि तू ऐसा बर्ताव करेगा।” यह सुनकर डब्बू मलिक की आंखों से आंसू निकल आए।

अमाल ने भी भावुक होकर अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी और कहा कि वह “बहुत ट्रिगर हो गए थे” और आगे से ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे।

दरअसल, हाल ही में हुए कैप्टनशिप टास्क के दौरान फरहाना भट्ट ने नीलम के घर का एक लेटर फाड़ दिया था, जिससे अमाल नाराज हो गए। उन्होंने फरहाना और उनकी मां को “बी-ग्रेड” कह दिया और गुस्से में फरहाना की प्लेट फेंक दी।

यह झगड़ा बढ़ते-बढ़ते व्यक्तिगत टिप्पणियों तक पहुंच गया। फरहाना ने जवाब में कहा, “मेरी मां भी आपके जैसे आदमी को मुंह नहीं लगाएगी।” इस पर अमाल ने कहा, “तुम और तुम्हारी मां दोनों बी-ग्रेड हो।”

हालात बिगड़ते देख घरवालों ने अमाल को शांत करने की कोशिश की। बाद में अमाल ने अपने कमेंट्स के लिए माफी मांगते हुए कहा, “जो मैंने कहा, उसका वो मतलब नहीं था। अगर आप माफ कर दें तो शुक्रिया, नहीं तो आपकी मर्जी।”