दीवाली की रात के बाद मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए दमघोंटू साबित हुई। प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है, जिससे राजधानी के कई इलाके रेड जोन में पहुंच गए हैं।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस बार दिवाली पर केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री और जलाने की अनुमति दी थी, लेकिन इसके बावजूद सोमवार को देशभर में अवैध पटाखों की जमकर आतिशबाज़ी हुई। इसका असर दिल्ली-NCR की हवा पर सीधा पड़ा, जो अब बेहद जहरीली हो चुकी है।
इसी बीच, वायु गुणवत्ता में गिरावट को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने रविवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को लागू करने का फैसला लिया। यह कदम शनिवार को उप-समिति द्वारा की गई समीक्षा और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) तथा भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के पूर्वानुमानों के बाद उठाया गया।