पुलिस और अग्निशमन दल ने हाथ से धक्का देकर निकाला, बड़ी दुर्घटना टली
केरल के सबरीमाला दौरे पर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ बुधवार सुबह एक हादसा होते-होते टल गया।
उनका हेलीकॉप्टर प्रमादम स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में उतरते समय अचानक कंक्रीट के गड्ढे में धंस गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी और अग्निशमन बल के जवान मिलकर हेलीकॉप्टर को हाथ से धक्का देकर बाहर निकालते नजर आ रहे हैं।
बाल-बाल बचीं राष्ट्रपति, सड़क मार्ग से रवाना हुईं पंबा
घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने स्थिति को संभाल लिया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई।
हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से पंबा स्थित सबरीमाला मंदिर के लिए रवाना हो गईं।
कैसे धंसे हेलीकॉप्टर के पहिए?
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पहले राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर पंबा के पास निलक्कल में उतरने वाला था,
लेकिन खराब मौसम के कारण स्टेडियम में आपात रूप से लैंडिंग की व्यवस्था की गई।
उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात स्टेडियम में हेलीपैड तैयार किया गया था,
मगर सुबह तक कंक्रीट पूरी तरह सूखा नहीं था।
जब हेलीकॉप्टर उतरा, तो उसका वजन सहन न कर पाने के कारण कंक्रीट धंस गया और चॉपर के पहिए उसमें फंस गए।
दक्षिणी राज्यों के चार दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति
राष्ट्रपति मुर्मू इन दिनों दक्षिण भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं।
मंगलवार शाम को वह केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचीं थीं।
बुधवार सुबह उन्होंने पथानामथिट्टा जिले के सबरीमाला मंदिर के दर्शन के लिए रवाना होना था,
जहां यह घटना होते-होते टल गई।