ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार साथ दिखेंगे विराट और रोहित

जब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा शनिवार (24 अक्टूबर 2025) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में उतरेंगे, तो यह मुकाबला भावनाओं से भरा होने की उम्मीद है — क्योंकि संभवतः यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इन दोनों दिग्गजों का आखिरी वनडे मैच हो सकता है।

दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने 97 गेंदों पर 73 रन बनाकर कुछ लय हासिल की, जबकि विराट कोहली लगातार दो मैचों में खाता नहीं खोल सके — जो उनके वनडे करियर में पहली बार हुआ है। इससे उनके प्रशंसक चिंतित हैं कि क्या यह उनके शानदार वनडे करियर के अंत की शुरुआत का संकेत है।

रोहित ने 2007-08 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज़ खेली थी, जबकि कोहली 2011-12 में यहां अपने पहले दौरे पर एडिलेड टेस्ट में शतक लगाकर चर्चा में आए थे। अगले दो वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे सीरीज़ न होने के कारण, यह लगभग तय माना जा रहा है कि यह जोड़ी फिर कभी ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए एकसाथ नहीं खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज़ जीत चुकी है, लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर होने वाले इस अंतिम मैच में सभी की निगाहें विराट और रोहित पर होंगी। प्रशंसक उनसे यादगार पारियों की उम्मीद कर रहे हैं।

भारत इस मैच में क्लीन स्वीप (0-3) से बचने की कोशिश करेगा। कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को उम्मीद है कि टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

पहले दो मैचों में टीम ने बल्लेबाजी को मज़बूत करने के लिए गेंदबाजी संसाधनों से समझौता किया, जिसका असर नतीजों पर दिखा। कुलदीप यादव जैसे मैच-विनर को बाहर रखना टीम के लिए भारी पड़ा, जबकि अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर गेंद से असर नहीं छोड़ पाए।