गोरखपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा इस बार न सिर्फ घाटों पर बल्कि इंटरनेट मीडिया पर भी छाया हुआ है। शहर के राप्ती नदी, रामगढ़ताल, और अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के साथ ही लोग सोशल मीडिया पर अपने अनुभव और भक्ति के पलों को साझा कर रहे हैं।
सुबह और शाम के अर्घ्य के दौरान घाटों पर रील्स और फोटोशूट का अलग ही माहौल देखने को मिला। युवक-युवतियाँ पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे मोबाइल कैमरों से वीडियो बना रहे हैं। कोई सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी के रील बना रहा था तो कोई घाट की सुंदर सजावट को दिखा रहा था।
इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर “#ChhathPuja”, “#GorakhpurChhath” और “#ChhathVibes” जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। स्थानीय इन्फ्लुएंसर भी इस मौके को भुनाने में पीछे नहीं हैं — कईयों ने लाइव स्ट्रीमिंग कर हजारों व्यूज बटोर लिए।
वहीं, बुजुर्गों का कहना है कि भले ही अब आस्था डिजिटल हो रही है, पर इसकी मूल भावना — सूर्य उपासना और पवित्रता — आज भी उतनी ही गहरी है। प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की थी, जिससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूजा कर सकें।