इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, बाइक सवार मनचलों की तलाश में पुलिस — शहर में हंगामा

शहर में आयोजित आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने आई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की दो महिला खिलाड़ी छेड़छाड़ की घटना का शिकार हो गईं। दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट की जानी-मानी हस्तियाँ हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों होटल रेडिसन ब्लू से पैदल पास स्थित एक कैफे की ओर जा रही थीं, तभी बाइक सवार मनचले ने उन्हें न केवल छेड़ा बल्कि गलत तरीके से छू भी लिया।

अचानक हुई इस घटना से खिलाड़ी सहम गईं और तत्काल अपने सुरक्षा अधिकारियों को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के अधिकारी सकते में आ गए। सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

खजराना रोड पर हुई वारदात

यह घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे खजराना रोड स्थित ‘द नेबरहुड’ कैफे के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफेद शर्ट और काली कैप पहने बाइक सवार पहले दोनों खिलाड़ियों का पीछा करता रहा और फिर अचानक आगे बढ़कर एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छू लिया। घबराई हुई दोनों खिलाड़ियों ने तुरंत ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद एक कार सवार व्यक्ति ने उनकी मदद की और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस में मचा हड़कंप

विदेशी खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा और प्रोटोकॉल अधिकारी डैनी सिमंस से पुलिस ने लिखित आवेदन लिया, जिसके आधार पर शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।