सलमान ने बिग बॉस 19 में नेहल-बसीर को कसा तंज, घर में मचा हड़कंप

बिग बॉस 19: सलमान खान ने नेहल-बसीर-नीलम को लगाई फटकार, डबल एलिमिनेशन की चर्चाएँ

टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ के शनिवार वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने नीलम, नेहल और बसीर को जमकर फटकार लगाई। प्रोमो में सलमान कहते हैं, “नीलम, दोस्त दोस्त न रहा, प्यार प्यार न रहा। तान्या की नई पार्टनर हैं फरहाना भट्ट। जब ये दोनों साथ घूमने लगे तो पूरा घर क्यों हिल गया? बसीर और नेहल... आप दोनों को इतनी आग क्यों लगी? हमें पता है कि आप दोनों ने एक-दूसरे के बारे में क्या-क्या बातें की थीं।”

सलमान मृदुल से भी कहते हैं, “तान्या ने आपको जो वीकेंड का ज्ञान वीक डे पर दिया था, वो क्या था? अब तान्या खुद बताएगी कि उसने वो बात किस इरादे से कही थी। जब वो बताएगी तो सबको तुरंत समझ आ जाएगा।”

इस बार होगा डबल एलिमिनेशन

शो में हर हफ्ते एलिमिनेशन नहीं होते। कभी मेकर्स का फैसला बदल जाता है, तो कभी दीवाली वीक के कारण एविक्शन टल जाता है। लेकिन इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन तय है।

पिछले हफ्ते जिन चार कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया था, उनमें गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, नेहल चुडासमा और बसीर अली के नाम शामिल हैं। दो दिन तक चलने वाले वीकेंड का वार में सलमान खुलासा करेंगे कि इस बार दो लोगों का एविक्शन होगा।

वोटिंग अपडेट और एलिमिनेशन अफवाहें

खबरों के अनुसार, सबसे कम वोट नेहल को मिले हैं, इसलिए उनका शो से जाना तय माना जा रहा है। अगर डबल एलिमिनेशन होता है तो बसीर भी बाहर हो सकते हैं। हालांकि, सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट में बसीर की टीम ने इसे खारिज किया है और कहा है कि बसीर अभी भी शो का हिस्सा हैं और एलिमिनेट नहीं हुए हैं।