देश में तीन सिस्टम एक साथ हुए एक्टिव.

देश से 15 अक्टूबर को मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी थी, लेकिन रविवार को देश के लगभग 90% हिस्सों में फिर से बादल छा गए। कई राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। मध्य प्रदेश, गुजरात और दक्षिण भारत के राज्यों में झमाझम बरसात दर्ज की गई।

दरअसल, इस समय देश में तीन अलग-अलग मौसम सिस्टम एकसाथ एक्टिव हैं। इन सिस्टम्स का असर मध्य प्रदेश समेत 15 राज्यों में अगले चार दिन तक देखने को मिलेगा। इस दौरान कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में भी बारिश होगी। साथ ही 6 नवंबर के बाद बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है।

अरब सागर में बने सिस्टम की वजह से गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। भावनगर के महुवा में पिछले 24 घंटे में करीब 8 इंच वर्षा दर्ज की गई।

वहीं, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र (डीप डिप्रेशन) लगातार मजबूत हो रहा है और सोमवार तक इसके समुद्री तूफान ‘चक्रवात मोन्था’ में बदलने की संभावना है। इसका केंद्र फिलहाल विशाखापट्टनम से लगभग 830 किमी पूर्व दिशा में स्थित है। इसके प्रभाव से आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट जारी कर स्कूल बंद रखे गए हैं।